*IND vs WI दूसरा टी-20 आज:* 4 साल बाद प्रोविडेंस स्टेडियम में आमने-सामने होंगी दोनों टीमें; देखिए पॉसिबल प्लेइंग-11

Dilkush Meena
0

 *IND vs WI दूसरा टी-20 आज:* 

4 साल बाद प्रोविडेंस स्टेडियम में आमने-सामने होंगी दोनों टीमें; देखिए पॉसिबल प्लेइंग-11 

IND VS WI TODAY MATCH LIVE SCORE 
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी - 20 मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। मैच गुयाना के प्रोविडेंश स्टेडियम में होगा। , जिसका टॉर्च 7:30 बजे होगा। 

इस मैदान पर दोनों टीमें 4 साल बाद आमने - सामने होंगी। इससे पहले, साल 2019 में दोनों टीमें इस मैदान पर भिड़ी थीं। 

इस मुकाबले में भारत के पास 1-1 की बराबरी का मौका होगा। सिरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 रन से जीत मिली थी। 

आगे स्टोरी है हम दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज में रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पीच कंडीशन, वेदर रिपोर्ट, और पॉसिबल प्लेइंग -11 जानेंगे,,,,,


•∆डब्यू कर सकते हैं यशस्वी•∆

  पहले टी -20 में भारत की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही। विकेटकीपर ईसान किशन 6 और सुबम गिल 3 ही रन बना सके। ऐसे में 21 साल के युवा यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। यशस्वी लेफ्ट हैंड बैटर है। इसे देखते हुए उन्हें ईशान की जगह सामिल किया जा सकता है। ऐसे में संजू सैमसन पर विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी आ सकती हैं। जिन्होंने पहले टी- 20 में 12 रन बनाए थे। 

गेदबाजो में मुकेश कुमार की जगह आवेश खान या उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है। बैटिंग को देखते हुए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ अक्षर पटेल अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं।

2023 में भारत के टॉपर बैटर 

•∆वेस्टइंडीज जीत के बाद भी बदलाव कर सकता है•∆ 

पहले मैच में वेस्टइंडीज के भी कुछ बैटर्स फ्लॉप रहे , काइल मेयर्स एक, जॉनसन चाल्स 3 और शिमरोन हेटमायर 10 रन ही बना सके। मेयर या चार्ल्स की जगह वन डे टीम के कप्तान शाई हॉप शामिल किए जा सकते हैं। गेदवाजो में बदलाव होने की  उम्मीद कम हैं।

2023 मे वेस्टइंडीज के टॉपर बैट्समैन 

•∆हेड टू हेड में भारत आगे•∆

भारत और वेस्टइंडीज ने टी -20 में 26 बार एक - दूसरे का सामना किया है। 17 बार भारत और 8 बार वेस्टिंडीज को जीत मिली, एक मैच बेनतीजा भी रहा । 


वेस्टइंडीज में दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेलें गए । 4-4 बार दोनों टीमों को जीत मिली ।


•∆पीच रिपोर्ट•∆

प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच में गेंदबाजी के लिए मददगार साबित होती है। यहां पर स्पिनर गेदवाज की गेंद बहुत ज्यादा स्पिन होती है। इस पिच में बल्लेबाज को रन बनाने में बहुत मुस्किल होता है।

•∆वेदर कंडिशन•∆

रविवार 6 अगस्त को गुयाना में बादल छाए रहेंगे। इस दिन का टेंम्परेचर 32 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। रविवार को 66 प्रतिशत बारिश की संभावना है। 

•∆दोनों टीमों की खिलाड़ी•∆

•वेस्टइंडीज:- रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रेडन किंग, काइल मेयर्स/शाई हॉप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर),  शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अलजारी जोसेप, और ओबेड मैकॉय। 

•भारत;- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्याकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार/आवेश खान, और अर्शदीप सिंह । 

Love you 🤟🤟🤟
Love my india 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

YouTube;- DK MAHAR MEENA GEET

Instagram:- @mahar.meenaboys

Facebook;- Dilkush Mahar Meena 



 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)